Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

त्रिलोकचंद देवांगन बना ऊर्जाक्षेत्र में आत्मनिर्भर

   अब घर के सोलर पैनल से होती है बिजली की पूर्ति रायपुर।  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने जिले के नागरिकों के जीवन में सकारात्...

  

अब घर के सोलर पैनल से होती है बिजली की पूर्ति

रायपुर।  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने जिले के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ निवासी त्रिलोकचंद देवांगन ने इस योजना का लाभ उठाकर न सिर्फ बिजली बिल से मुक्ति पाया है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल है। यह फैसला उनके लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुआ। अब उनके घर का संपूर्ण बिजली खपत सौर ऊर्जा से हो रहा है। 
          बिलाईगढ के हितग्राही त्रिलोकचंद देवांगन पहले हर महीने 2000 से 3000 रुपये तक बिजली बिल का भुगतान करता था। अप्रैल माह में टीवी चैनल से उन्हें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जानकारी मिला। इसके बाद उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया। यह फैसला उनके लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुआ। अब उनके घर का संपूर्ण बिजली खपत सौर ऊर्जा से हो रहा है। बीते दो महीनों में उनके बिजली बिल पर -4 रुपये और -15 रुपये जैसी प्रविष्टियाँ दर्ज हुईं और उनका बिल शून्य हो गया।

सिर्फ 7 दिनों में मिला 78 हजार रूपये का सरकारी अनुदान
           इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसकी पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया है। सोलर पैनल लगवाने के महज सात दिनों के भीतर ही त्रिलोकचंद देवांगन के खाते में 78 हजार रुपये की सरकारी सब्सिडी सीधे उनके खाते में जमा हो गई। आज वे प्रतिमाह 300 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर रहे हैं, जबकि खपत केवल 200 यूनिट के आसपास होती है। इस तरह उन्हें 100 यूनिट की बचत हो रही है।
         अपने अनुभव साझा करते हुए त्रिलोकचंद देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह पहल बहुत अच्छी है। हर घर को मुफ्त बिजली मिले, यही मेरी भी इच्छा थी। जब मुझे अप्रैल में टीवी चैनल से पता चला कि यह योजना शुरू हो गई है, तो मैंने आवेदन किया। केवल 7 दिनों में मेरे खाते में केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये की सब्सिडी आ गई। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देता हूँ। 

No comments