रायपुर। राजधानी रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य व पार्षदों ने ...
रायपुर। राजधानी रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य व पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को आगामी कार्तिक पूर्णिमा, महादेवघाट पुन्नी मेला तथा गुरु नानक देव जयंती के पावन अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
महापौर ने कहा कि 5 नवंबर 2025, बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेवघाट में परंपरागत रूप से लगने वाला भव्य पुन्नी मेला राजधानी रायपुर की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। करीब छह सौ वर्षों से आयोजित हो रहा यह मेला श्रद्धा और विश्वास का केंद्र रहा है। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु अपने परिवारजनों के साथ खारून मईया में पुण्य स्नान करते हैं और हटकेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
महापौर चौबे ने कहा कि यही दिन गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में भी विश्वभर में मनाया जाता है। सिख गुरू द्वारा दिए गए उपदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं, जो मानवता, सेवा और समानता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नई प्रेरणा प्राप्त करने का श्रेष्ठ समय है।
महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य और सभी पार्षदों ने नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंक दिलाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक दें।
उन्होंने कहा कि रायपुरवासी यदि एकजुट होकर आगे आएं, तो राजधानी को न केवल स्वच्छता में बल्कि नागरिक सहयोग और जागरूकता में भी देश का नंबर वन शहर बनाया जा सकता है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments