रायपुर। फैशन की दुनिया में कदम रख रहे नए छात्रों के स्वागत में मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को होटल सेलिब्रेशन...
रायपुर। फैशन की दुनिया में कदम रख रहे नए छात्रों के स्वागत में मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को होटल सेलिब्रेशन, देवेंद्र नगर में धूमधाम से फ्रेशर्स पार्टी 2025 का आयोजन किया। “इंडो-वेस्टर्न” थीम पर सजी इस रंगारंग शाम में भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का शानदार मेल नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा — “कॉलेज जीवन सीखने, सृजन करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सबसे सुनहरा दौर होता है।”
कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. डॉ. के. पी. यादव, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढांढ, डायरेक्टर जनरल श्री प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने अपने संदेश के माध्यम से छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
गेम्स और डीजे डांस ने बढ़ाया जोश
कार्यक्रम में Hook Step Challenge और Do the Opposite जैसे मजेदार खेलों ने छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद लंच, स्नैक्स और डीजे डांस से पूरा माहौल ऊर्जावान हो उठा।
सीनियर्स-फ्रेशर्स में बढ़ी दोस्ती
सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों को कॉलेज जीवन के प्रति उत्साहित किया। इंटरैक्शन सत्र में सभी के बीच आत्मीयता और अपनापन देखने को मिला।
फैशन शो में छाई ग्लैमर की चमक
रैंप पर जब प्रतिभागियों ने अपने इंडो-वेस्टर्न परिधानों में कदम रखा तो तालियों की गूंज ने पूरा हॉल भर दिया। निर्णायकों ने प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
फ्रेशर्स पार्टी 2025 के विजेता
- Mr. Fresher: दीप मंगाटे
- Miss Fresher: गुरसिमर कौर
- Miss Evening: योगिता साहू
- Mr. Evening: किशोर कुमार मरकंडेय
- Mr. Handsome: मोहम्मद फैज़
- Miss Beautiful: लाव्या पटेल
- Mr. Best Dressed: शरद लहरी
- Miss Best Dressed: सोनिया केशरवानी
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा — “यह दिन हमारी यादों में हमेशा रहेगा।”
मैट्स यूनिवर्सिटी की फ्रेशर्स पार्टी 2025 ने न सिर्फ नई शुरुआत का जश्न मनाया, बल्कि एकता, ऊर्जा और रचनात्मकता की नई मिसाल भी पेश की।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments