Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मैट्स यूनिवर्सिटी में लगा रक्तदान और हेल्थ चेकअप कैंप, युवाओं में दिखा उत्साह

रक्तदाताओं को मिला हेलमेट, जागरूकता अभियान की खास पहल रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हु...



रक्तदाताओं को मिला हेलमेट, जागरूकता अभियान की खास पहल

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार को इंजीनियरिंग ब्लॉक, आरंग कैंपस में रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बिलासा ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने भाग लिया।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। शिविर का उद्घाटन माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलनंद पांडा और इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष डॉ. बृजेश पटेल के मार्गदर्शन में हुआ।

इस विशेष अवसर पर छात्रों में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवाओं ने आगे आकर रक्तदान कर न सिर्फ मानवता का फर्ज निभाया बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता भी दिखाई। वहीं स्वास्थ्य जांच के लिए लगाए गए मेडिकल काउंटरों पर भी लंबी कतारें देखी गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिभागियों की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।

यातायात सुरक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालय ने एक नई पहल की। रक्तदाताओं को हेलमेट उपहार में दिए गए, ताकि दोपहिया वाहन चलाते समय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। यह मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे "जागरूक नागरिक, सुरक्षित समाज" अभियान का हिस्सा है।

इस आयोजन को लेकर कुलपति डॉ. के. पी. यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भी तैयार करना हमारा उद्देश्य है। ऐसे आयोजन युवाओं को संवेदनशील, सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। विश्वविद्यालय हमेशा से इस तरह के आयोजनों को प्राथमिकता देता आया है।

इस शिविर में नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन सहित कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में दी गईं। आयोजन को लेकर छात्रों ने भी खुशी जाहिर की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की मांग की।

शिविर के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और कहा कि यह पहल सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति एक निरंतर अभियान है।


No comments