रायपुर । तीजा पर्व के अवसर पर महिलाओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेम...
रायपुर । तीजा पर्व के अवसर पर महिलाओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें रायपुर-अनूपपुर-रायपुर और रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर मार्ग पर चलाई जाएंगी।
छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का खास महत्व है, जिसमें विवाहित महिलाएं अपने मायके जाती हैं। इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है। ऐसे में रेलवे ने महिलाओं के लिए विशेष सुविधा के तहत इन ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
प्रमुख विवरण इस प्रकार है—
* गाड़ी संख्या 06803/06804 (रायपुर-अनूपपुर-रायपुर)
– चलेंगी: 24 और 28 अगस्त
– रायपुर से प्रस्थान: सुबह 04:50 बजे
– अनूपपुर आगमन: सुबह 10:15 बजे
– अनूपपुर से वापसी: दोपहर 13:30 बजे
– रायपुर आगमन: शाम 19:15 बजे
* गाड़ी संख्या 06805/06806 (रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर)
– चलेंगी: 25 और 29 अगस्त
– रायपुर से प्रस्थान: सुबह 06:00 बजे
– ताड़ोकी आगमन: सुबह 10:15 बजे
– ताड़ोकी से वापसी: दोपहर 12:00 बजे
– रायपुर आगमन: शाम 16:25 बजे
रेलवे की यह पहल महिला यात्रियों को तीजा पर्व पर मायके जाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिहाज से सराहनीय मानी जा रही है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments