रायपुर। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर बने तेलीबांधा तालाब के गार्डन में लगाए गए झूलों को हटाने की प्रक्रिया महापौर मीनल चौबे के निर्द...
रायपुर। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर बने तेलीबांधा तालाब के गार्डन में लगाए गए झूलों को हटाने की प्रक्रिया महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर शनिवार को शुरू कर दी गई। गार्डन में झूले अनधिकृत रूप से लगाए गए थे, जिसे लेकर महापौर ने कड़ा रुख अपनाया।
महापौर मीनल चौबे ने शुक्रवार को गार्डन का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि झूले नियमों के विरुद्ध और सार्वजनिक स्थलों की मर्यादा के खिलाफ लगाए गए हैं। इस पर उन्होंने संबंधित कंपनी को 24 घंटे के भीतर झूले हटाने का निर्देश दिया था।
महापौर के निर्देश के 24 घंटे के भीतर ही शनिवार को कंपनी ने कार्रवाई शुरू कर दी। झूलों को हटाने का काम गार्डन परिसर में शुरू कर दिया गया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीनल चौबे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर नागरिक सुविधाएं नियमों और अधिनियमों के अनुरूप ही स्थापित हों। यदि कोई व्यवस्था नियमों के खिलाफ पाई जाती है तो उस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए।
No comments