Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मऊगंज-हनुमना कॉलेज में नियुक्तियों के नाम पर लेनदेन का आरोप, जांच की मांग

रीवा ।  मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज एवं हनुमना शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्तियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज...



रीवा । मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज एवं हनुमना शासकीय महाविद्यालयों में नियुक्तियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेन्द्र शुक्ला ने कलेक्टर रीवा को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि इन दोनों कॉलेजों में आउटसोर्स के जरिए की गई भर्तियों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाविद्यालय स्टाफ द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदकों से 5 लाख रुपए तक की मांग की गई। बताया गया है कि कई नियुक्तियां कॉलेज स्टाफ के रिश्तेदारों को बिना किसी औपचारिक प्रक्रिया के दे दी गईं। कुछ मामलों में तो उम्मीदवारों से पैसा लेकर भी उन्हें नियुक्त नहीं किया गया, जिससे बेरोजगार युवाओं को आर्थिक व मानसिक क्षति पहुंची है।

शिकायत में स्पष्ट किया गया है कि भ्रष्टाचार के ये मामले महाविद्यालयों के अधिकारियों की मिलीभगत से हुए हैं। विशेष रूप से हनुमना एवं मऊगंज कॉलेजों में आउटसोर्स से की गई नियुक्तियों में पैसों का लेनदेन और भाई-भतीजावाद चरम पर रहा।

अधिवक्ता शुक्ला ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही अब तक हुई सभी नियुक्तियों को निरस्त कर नई प्रक्रिया के तहत पारदर्शी ढंग से पुनः नियुक्ति की जाए।

यह पत्र 28 अगस्त 2025 को कलेक्टर रीवा को प्रेषित किया गया, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, संभागीय कमिश्नर और रीवा क्षेत्र के संचालक को भी भेजी गई है।

प्रमुख बिंदु:

  • नियुक्तियों में 5 लाख तक की रिश्वत का आरोप।
  • कॉलेज स्टाफ ने अपने रिश्तेदारों को नौकरी दी।
  • कई अभ्यर्थियों से पैसे लेकर नियुक्त नहीं की गई।
  • महाविद्यालयों के अधिकारियों पर मिलीभगत का शक।
  • अधिवक्ता ने जांच और सभी नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की।

यह मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गर्माता दिख रहा है। अगर जांच होती है, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

No comments