बिलासपुर । सरकंडा परीक्षा केंद्र में उप अभियंता भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला पहले ही 13 जुलाई को सामने आ चुका था। मामले की ख...
बिलासपुर । सरकंडा परीक्षा केंद्र में उप अभियंता भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला पहले ही 13 जुलाई को सामने आ चुका था। मामले की खबर मीडिया में आते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और आरोपियों पर शिकंजा कस दिया। अब पुलिस ने परीक्षा में हिडन कैमरा और वॉकी-टॉकी के जरिए नकल करने वाली अन्नु सूर्या और उसकी बहन अनुराधा को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन की रिमांड हासिल कर ली है।
पहले ही हो चुकी थी शिकायत, अब हुई गिरफ्तारी
परीक्षा के दिन ही केंद्र में मौजूद कई परीक्षार्थियों और कर्मचारियों को नकल के पूरे खेल की भनक लग गई थी। लेकिन तब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बाद में जब पूरे मामले की जानकारी बाहर आई और खबर मीडिया में वायरल हुई तो केंद्राधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की।
पूरी प्लानिंग के साथ दिया गया था घटना को अंजाम
जांच में सामने आया कि अन्नु सूर्या परीक्षा केंद्र के भीतर अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और कान में माइक्रो स्पीकर लगाकर बैठी थी। वहीं उसकी छोटी बहन अनुराधा परीक्षा केंद्र के बाहर वॉकी-टॉकी, टैबलेट और मोबाइल फोन से लाइव कनेक्ट थी और लगातार उत्तर भेज रही थी।
मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस ने रिमांड मांगी
पुलिस ने परीक्षा केंद्र प्रभारी पी. मंडल की रिपोर्ट पर दोनों बहनों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया। शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन दिन की रिमांड मंजूर कर दी।
अब नकल रैकेट का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
सूत्रों की मानें तो इस हाईटेक नकल के पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है। पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
No comments