निगम की सख्ती के बावजूद दोबारा सड़कों पर लौटे ठेले, नगर निवेश उड़नदस्ता कर रहा है सतत निगरानी रायपुर। नगर निगम रायपुर की "टीम प्रहरी...
निगम की सख्ती के बावजूद दोबारा सड़कों पर लौटे ठेले, नगर निवेश उड़नदस्ता कर रहा है सतत निगरानी
रायपुर। नगर निगम रायपुर की "टीम प्रहरी" और नगर निवेश उड़नदस्ता द्वारा सोमवार को मालवीय रोड पर अव्यवस्थित अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री विश्वदीप तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम की टीम ने बार-बार समझाइश के बावजूद सड़क पर सामान फैलाकर दुकान संचालन कर रहे 5 दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। इसके साथ ही, सार्वजनिक मार्ग पर यातायात को बाधित कर रहे ठेलों को भी हटाया गया और जप्ती की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के तुरंत बाद मालवीय रोड पर यातायात सुगम और व्यवस्थित हो गया। आम नागरिकों ने राहत की सांस ली और निगम की कार्रवाई की सराहना की। व्यापारियों को भी स्पष्ट संदेश मिला कि अब सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेकिन... कार्रवाई के बाद फिर सड़क पर लौट आए ठेले!
निगम की सख्ती के बावजूद कुछ घंटों बाद ही वही ठेले और फेरीवाले पुनः सड़क पर नजर आने लगे। इससे यह साफ हो गया कि अतिक्रमण करने वाले नगर निगम की कार्रवाई के स्थायित्व को हल्के में ले रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है।
नगर निगम ने दी चेतावनी – होगी और कड़ी कार्रवाई
नगर निवेश विभाग ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि जनहित में सड़क पर व्यवस्थित यातायात जरूरी है और अवैध अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार समझाइश के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
सतत निगरानी की योजना
नगर निगम की उड़नदस्ता टीम अब मालवीय रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर भी सतत निगरानी रखेगी ताकि अतिक्रमण दोहराया न जा सके। नागरिकों से अपील की गई है कि वे भी सड़क पर चलने के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहें और अतिक्रमण की स्थिति में नगर निगम को तुरंत सूचित करें।
निगम की कार्रवाई से जनसहयोग की उम्मीद
इस अभियान के तहत नगर निगम ने स्पष्ट संकेत दिया है कि रायपुर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात युक्त बनाना प्राथमिकता है। लेकिन इस उद्देश्य की प्राप्ति में नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग की भी आवश्यकता है।
रायपुर शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में यह कार्रवाई एक आवश्यक कदम है, लेकिन इसके प्रभाव को स्थायी बनाने के लिए निगरानी और जनसहभागिता दोनों जरूरी हैं।
No comments