Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

योग को जीवन शैली में शामिल करें-गुरु खुशवंत साहेब

   योग संकल्प,नशा मुक्ति एवं जल जागरूकता की ली गई शपथ रायपुर। जिला मुख्यालय के माडिंगपिडिंग स्थित पुलिस लाईन में आज 11 वें विश्व योग दिवस...

  


योग संकल्प,नशा मुक्ति एवं जल जागरूकता की ली गई शपथ

रायपुर। जिला मुख्यालय के माडिंगपिडिंग स्थित पुलिस लाईन में आज 11 वें विश्व योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर गुरु खुशवंत साहेब ने सभी साधकों को योगा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति रही है। प्राचीन भारतीय विरासत और धरोहर को संजोए रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से आज विश्व के 190 देशों में योगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें योग को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। योग को दैनिक जीवन शैली में शामिल कर स्वस्थ्य जीवन यापन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। नियमित योग करने से  संतुलित जीवन यापन करने का रास्ता खुलता है।  योग करने से शारीरिक मानसिक एकाग्रता बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज योग से विश्व में भारत की अलग पहचान स्थापित हुआ है।  इस अवसर पर  जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल पाल सिंह, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योगा संकल्प, नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ लिया गया। योगा दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पुलिस परेड मैदान में पौधारोपण किया। धरती आबा योजनांतर्गत स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता व सद्भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी साधकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिला योगा समन्वयक श्री उमाशंकर तिवारी, विकासखंड योगा समन्वयक श्री वेद प्रकाश भुआर्य, पतंजलि योगाचार्य श्री पंचशील विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में योगाभ्यास कराया।

No comments