Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, July 25

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

धरातल पर दिखे योजनाओं का फायदा : तोखन साहू

   केन्द्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक, कहा राजस्व मामलों के लिए किसानों को भटकना न पड़े किसानों के लिए पर्याप्त खाद-बीज ...

  

केन्द्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक, कहा राजस्व मामलों के लिए किसानों को भटकना न पड़े

किसानों के लिए पर्याप्त खाद-बीज और अस्पतालों में सभी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायपुर। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर के सांसद श्री तोखन साहू की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बिलासपुर कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का फायदा धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की बेहतरी के लिए दोनों सरकारों द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके क्रियान्वयन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अभियान चलाकर राजस्व मामलों का निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों और किसानों को किसी भी स्थिति में भटकना न पड़े। विधायकगण सर्वश्री धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला और अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी भी ‘दिशा’ की बैठक में शामिल हुए।

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने बैठक में राजस्व संबंधी सभी मामलों का निपटारा समय पर करने और इनकी ऑनलाइन प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरों में नालों की साफ-सफाई के साथ ही जल भराव की स्थिति से बचने पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इसमें फर्जीवाड़ा करने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री साहू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और पीएम जनमन योजना के तहत बनाए जा रहे सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी कार्यो में बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी की आगामी कार्ययोजना पर विधायकों से भी सलाह-मशविरा करने को कहा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने शहर की सफाई व्यवस्था, एनीकेट के गेट की मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने और बिलासपुर जिले में वृहद पौधरोपण करने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, नगर निगम के कमिश्नर श्री अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित जनपद पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष भी दिशा समिति की बैठक में मौजूद थे।

No comments

छत्तीसगढ़ की तरक्की में युवाओं की सुनिश्चित हो रही सक्रिय भा...

ग्राम जिंदा को मिला छत्तीसगढ़ का पहला टीबी मुक्त गांव होने क...

पर्यावरण संरक्षण जनभागीदारी से ही संभव है :उपमुख्यमंत्री वि...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जा...

स्वस्थ प्रदेश से ही बनाएंगे समृद्ध प्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. ...

पीपरछेड़ी जलाशय योजना के लिए 84.94 करोड़ रुपये स्वीकृत

ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने किया ग्रामोद्योग ...

छत्तीसगढ़ रेरा की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर के लोविना कोर्ट्स प्...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर में गूंज रही...

हमारी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए संकल्पित है – म...