मुख्यमंत्री ने किया जीआईएस की तैयारियों का अवलोकन राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के आंतरिक सौन्दर्यीकरण के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. ...
मुख्यमंत्री ने किया जीआईएस की तैयारियों का अवलोकन
राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के आंतरिक सौन्दर्यीकरण के दिए निर्देश
भोपाल
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के कैपिटल सिटी भोपाल
में जीआईएस का आयोजन पहली बार हो रहा है। आने वाली 24 एवं 25 फरवरी भोपाल
शहर के लिए एक नया इतिहास लिखने वाली है। हम सब अतिथियों और निवेशकों के
स्वागत के लिए तैयार हैं । ये सिर्फ सरकार का नहीं, हम सबका आयोजन है।
इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के
लिए चल रही व्यापक तैयारियों का मुआयना लिया। उन्होंने कहा कि निवेशक हमारे
विशेष मेहमान हैं, उनके स्वागत में हम कोई भी कमी नहीं रखेंगे।
मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने मानव संग्रहालय के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर जीआईएस की
तैयारियों का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी के कार्यक्रम स्थल में आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण
व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी
के लिए जीआईएस परिसर में ही तैयार किए गए लाऊंज का मुआयना किया। इसके बाद
कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मुख्य सभागार (सबसे बड़े डोम) में पहुंचकर
मंच, अतिथियों एवं निवेशकों के लिए बैठक व्यवस्था देखी। उन्होंने डोम में
ही मंच के सामने निवेशकों के लिए आरक्षित सीटों पर स्वयं बैठकर दृश्य एवं
श्रव्य व्यवस्था का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
विदेशों से आने वाली डेलीगेट्स के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में किसी भी तरह का
तकनीकी व्यवधान न आने पाए। साउंड सिस्टम और बेहतर करें। पेयजल की भी समुचित
व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल की महापौर श्रीमती
मालती राय और प्रमुख सचिव औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र
कुमार सिंह कहा कि मानव संग्रहालय के आंतरिक परिसर का और अधिक सौन्दर्यीकरण
किया जाए। यहां देर शाम तक इवेंट्स होने हैं, इसलिए पर्याप्त रौशनी, सूचना
पट्टिकाएं और सुगम यातायात की व्यवस्था की जाए। किसी को भी परेशानी न हो।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने मानव संग्रहालय के सम्पूर्ण परिसर में जीआईएस के
मद्देनजर की गई सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर खेल एवं
युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद श्री वी.डी.
शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, अन्य
वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित
थे।
No comments