Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ की 5 वीं वार्षिक कार्यशाला 18 और 19 जनवरी को

  रायपुर। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा इस वर्ष 5 वीं वार्षिक कांफ्रेंस CGCSICON 2025 का आयोजन 18- 19 जनवरी को ह...

 



रायपुर। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा इस वर्ष 5 वीं वार्षिक कांफ्रेंस CGCSICON 2025 का आयोजन 18- 19 जनवरी को होटल बेबीलोन कैपिटल में किया गया है । कार्डियोलजी सोसायटी के प्रेसिडेंट Dr एस एस मोहंती और सेक्रेटरी Dr निखिल मोतिरमानी ने बताया इस कांफ्रेंस में देशभर से मिला के कुछ 400 से अधिक डॉक्टर्स की उपस्थिति होनी है। आजकल बढ़ते हुए हृदय रोग और उनके आधुनिक इलाज की चर्चा इस दौरान यहाँ गोष्ठि में होगी। नेशनल प्रेसिडेंट Dr P C Rath इसमें शामिल होके अधुनकी एंजियोप्लास्टी के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई हैदराबाद और कोलकत्ता से भी पूरे देश विदेश ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स इसमें सम्मिलित होंगे जिनमे dr p c manoria, dr p k hazra ,dr amit vora ,dr b v purohit और आदि लोग शामिल   होंगे । छत्तीसगढ़ से डॉ सतीश सूर्यवंशी डॉ स्मित श्रीवास्तव डॉ जावेद अली खान डॉ दिलोप रतनानी डॉ प्रणय जैन डॉ स्नेहिल गोस्वामी डॉ मनोज गुप्ता और अन्य भी इसमें अपनी चर्चाएँ प्रस्तुत करेंगे । इस कार्यक्रम के दौरान आने वाले समय में एंजियोप्लास्टी को और आधुनिक और अन्य तरीकों की चर्चायो से हमारे प्रदेश के मरीजों को फायदा मिलेगा ताकि सारी बाहरी तकनीक यहाँ प्रदेश में ही उपलब्ध है ।

No comments