लखनऊ । यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धुआंधार प्रचार किया। अलीगढ़ में चुना...
लखनऊ । यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धुआंधार प्रचार किया। अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आपकी भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। कश्मीर को एक बार फिर से मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर 56 लाख गरीबों के आवास बन गए हैं। हमने विरासत के प्रतीक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी अलीगढ़ में की है। इसके पहले शनिवार की सुबह सीएम योगी ने लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। आज लखनऊवासियों को डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस का तोहफा भी मिला। सीएम योगी 65 सीटर डबल डेकर बस को शनिवार की सुबह इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में पहले दिन ट्रायल रन के दौरान स्कूली बच्चों को सफर कराया गया। यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अम्बेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आएगी। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से बस का रूट और किराया तय कर दिया गया है। आम जनता को 10 नवंबर से डबल डेकर बस से सफर करने का मौका मिलेगा।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments