Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चेन्नई टेस्ट में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का डबल धमाका

    चेन्नई । भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट...

  

चेन्नई । भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट खोकर 287 रन पर घोषित कर दी है। इस तरह बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रन का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारियां खेलीं। गिल ने जहां 176 गेंद पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। इस बीच, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के पहले 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाए हैं। अब तक भारत के लिए पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (978 रन) के नाम था। यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 56 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में वे कुछ खास नहीं कर पाए और महज 10 रन पर आउट हो गए थे। यशस्वी जयसवाल ने 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। युवा बल्लेबाज ने इस साल 13 पारियों में 806 रन बनाए है। बल्लेबाजी में निरंतरता का नतीजा है कि आज वे 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में भारत का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल है।

No comments