रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर में काउंसिलिँग में पहुंचे एक दामाद ने महिला थाने के बाहर अपने ससुर की जमकर पिटाई कर दी। ये हंगामा पति-पत्नी क...
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर में काउंसिलिँग में
पहुंचे एक दामाद ने महिला थाने के बाहर अपने ससुर की जमकर पिटाई कर दी। ये
हंगामा पति-पत्नी के काउंसलिंग से निकलने के बाद हुई है। इस मारपीट में
ससुर समेत एक अन्य युवक घायल हो गया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना
क्षेत्र का है। फिरोज अली ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसने
अपनी बेटी का निकाह बैजनाथ पारा निवासी माज गनी के साथ करवाया था। उनकी छह
महीने की एक बेटी है। ससुराल वालों ने बच्ची के पालन-पोषण ठीक से नही करने
की बात बोलकर बहू को घर से निकाल दिया था। साथ ही बच्ची को खुद रख लिया। इस
झगड़े को सुलझाने के लिए परिवार को काउंसलिंग सेंटर बुलाया गया। जहां छह
महीने की बच्ची को वापस मां को दिया गया। काउंसलिंग खत्म होने के बाद जब वे
सभी महिला थाने से वापस निकल रहे थे। तभी दामाद और ससुर के बीच बहसबाजी हो
गई। इस दौरान दामाद ने ससुर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इस मारपीट में एक अन्य युवक जावेद बीच-बचाव करने आया तो आरोपी माज गनी और
अयाज गनी ने उसे भी पीट दिया। इस घटना में ससुर समेत दो लोगों को चोटें आई
है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
No comments