Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कोर्ट लेकर पहुंची ईडी की टीम महादेव एप के मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा व सूरज चोखानी को

  रायपुर: एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद महादेव एप सट्टेबाजी मामले में भोपाल और कोलकाता से ईडी की गिरफ्त में आए मुख्य आपरेटर गिरीश तलरे...

 

रायपुर: एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद महादेव एप सट्टेबाजी मामले में भोपाल और कोलकाता से ईडी की गिरफ्त में आए मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को लेकर ईडी की टीम रविवार को दोपहर रायपुर कोर्ट पहुंची। गिरीश पर एप के संचालक शुभम सोनी के साथ मिलकर बैंक खातों से काली कमाई का पैसा रोटेड करने का आरोप है। वहीं सूरज चौखानी पर हरीश टिबरेवाल के साथ मिलकर ऐप से कमाए पैसों को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है।   महादेव एप के संचालक शुभम सोनी की बर्थ डे पार्टी में गिरीश तलरेजा और रतनलाल जैन शामिल हुए थे। दोनों के इस दौरान डांस करते वीडियो ईडी के हाथ लगे हैं। यह पार्टी दुबई में हुई थी। सूरज चोखानी पर महादेव एप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने और भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को एप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेड करने का है। आरोप ईडी ने लगाया है। सूरज पर लोटस 35 एप के जरिए भी सट्टेबाजी के पैसे को इधर-उधर करने के सुबूत मिले हैं। ईडी के जानकार सूत्र बताते हैं कि गिरीश तलरेजा से दो दिन चली पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। उसकी निशानदेही पर एप से जुड़े कुछ और बड़े पैनल आपरेटरों की गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी को गिरीश के सहयोगी रतनलाल जैन की भी तलाश है, क्योंकि दोनों के बैंक खाते से एप के प्रमोटर शुभम सोनी को करोड़ों रुपये भेजने के साथ हवाला के जरिए भी दुबई पैसा भेजने के सबूत मिले हैं। 

No comments