बिलासपुर। सेंदरी से लगे ग्राम कछार में हाइवा से कुचल कर 6 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत घटना सुबह 8 से 9 बजे के करीब हुआ है वही कछार के ग्र...
बिलासपुर।
सेंदरी से लगे ग्राम कछार में हाइवा से कुचल कर 6 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक
मौत घटना सुबह 8 से 9 बजे के करीब हुआ है वही कछार के ग्रामीणों द्वारा
सेंदरी बस स्टैंड के पास भारी संख्या में पहुंच कर चक्काजाम कर दिया है।
पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गुरुवार की सुबह करीब 8 से 9 बजे कछार
गांव के पास रेत से भरे हाइवा ने 6 वर्षीय बच्चे निखिल खूंटे पिता चैतू
खूंटे को कुचल दिया जिससे उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत के बाद
गांव में मातम पसर गया, व ग्रामवासियों ने मिलकर बिलासपुर-रतनपुर हाइवे को
जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार सकरी पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर
लिया हैं, हाइवा जब्त कर लिया हैं आगे की कार्यवाही जारी हैं। परिजन रोते
बिलखते सड़क पर आए। बच्चे का शव सड़क था उसके उपर कपडे ढक्कर रखे थे वही जन
परिजन सहित पूरा गांव की आंखे नम हो गई। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।
No comments