बदायूं । यूपी के 70 हजार किसानों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। इन किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डाले जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री किस...
बदायूं ।
यूपी के 70 हजार किसानों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। इन किसानों के खाते
में दो-दो हजार रुपये डाले जाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
से वंचित किसानों के लिए 16वीं किश्त का लाभ मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत
स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप आयोजन संबंधी तैयारी जिला प्रशासन
की ओर से पूरी कर ली गई है। बदायूं जिले के 70 हजार किसानों ने आधार
सीडिंग, ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग नहीं कराई है। इसकी वजह से ये किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से बाहर हैं, लेकिन ये किसान अगर आधार
सीडिंग, ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग करा लेते हैं तो इनके लिए 16वीं किश्त का
लाभ मिलेगा। जिला प्रशासन की ओर से इन वंचित किसानों के लिए ग्राम पंचायत
स्तर पर कैंप आयोजित कर आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग की सुविधा दी
जाएगी। इसके लिए एक फरवरी से विशेष कैंप शुरू हो रहे हैं, जिनका आयोजन पांच
मार्च तक किया जाएगा। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि आधार सीडिंग,
ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक फरवरी से कैंप लगाए
जाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसान शामिल होकर
लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को लाभ
दिलाने के लिए डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप
आयोजित कराये जा रहे हैं। डीएम चाहते हैं कि पात्रता श्रेणी में आने वाले
शतप्रतिशत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिले।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए जनपद की 1037 ग्राम
पंचायतों में होने वाले कैंप में लेखपाल से लेकर कृषि विभाग के कर्मचारी
मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएचसी कें संचालक एवं डाक विभाग के प्रतिनिधि
भी कैंप में रहेंगे। जो कि किसान की तुरंत समस्या दूर कराएंगे।
No comments