Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चेंबर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में चौके -छक्कों की बरसात के साथ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘चेंबर प्रीमियर क्रिकेट लीग‘‘ का हुआ आगाज

  क्रिकेट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर नगर उत्तर के विधायक  श्री पुरंदर मिश्रा रहे रायपुर  । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट...

 

क्रिकेट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर नगर उत्तर के विधायक  श्री पुरंदर मिश्रा रहे

रायपुर  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज सुभाष स्टेडियम में चेंबर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में खेले जा रहे ‘‘चेंबर प्रीमियर क्रिकेट लीग ‘‘ का भव्य आगाज आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को हुआ जो 20 जनवरी 2024 तक चलेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘चेंबर प्रीमियर क्रिकेट लीग ‘‘ के प्रमुख प्रायोजक-अष्टविनायक रियल्टीज एवं सह-प्रायोजक-जी.के.ग्रुप, हीरा टीवीएस एवं सांई टीवीएस हैं।



उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगर उत्तर के विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही व्यावसायिक संगठनों के प्रमुख सपरिवार बड़ी संख्या में उपस्थित होकर क्रिकेट मैच का आनंद उठाया। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने बताया कि आज सुभाष स्टेडियम में चेंबर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में खेले जा रहे ‘‘चेंबर प्रीमियर क्रिकेट लीग ‘‘ का भव्य आगाज हुआ जो 20 जनवरी 2024 तक चलेगा। जिसमें 32 व्यापारिक संगठनों की टीम भाग ले रही हैं। जिसमें व्यापारिक संघों से संबंधित कुशल खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मुकाबला करेंगे। हम सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनायें देते हैं और इस उत्कृष्ट खेल के लिये उम्मीद रखते हैं कि यह सफलता और उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ेगा।


श्री पारवानी जी ने आगे बताया कि रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘चेंबर प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन‘‘ मुख्य अतिथि रायपुर नगर उत्तर के विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एफएमसीजी टेªडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री  राकेश (जनक) वाधवानी, रायपुर थोक स्टेशनरी एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गोविंदराम चिमनानी, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्री राम मंधान, एवं विशेष अतिथि के रूप में रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसो. के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जग्गी, सदर बाजार व्यवसायिक संघ के सचिव श्री महावीर मालू एवं रायपुर दाल मिल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष श्री हरीमल सचदेव उपस्थित रहे। चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार राशि 31000.00, उपविजेता को पुरस्कार राशि 21000.00, मेन ऑफ द सीरीज को पुरस्कार राशि 5100.00, बेस्ट बेट्समेन को पुरस्कार राशि 3100.00, बेस्ट फील्डर पुरस्कार राशि 3100.00, बेस्ट बालर को पुरस्कार राशि 3100.00,  मैन ऑफ द मैच (प्रथम राउंड) को पुरस्कार राशि 500.00, क्वार्टर फाइनल - 1000.00, सेमी फाइनल-1500.00, फाइनल - 2000.00 रुपये  प्रदान किए जायेंगे। राशि के साथ कप भी दिया जायेगा साथ ही सेमी फाइनल में परास्त टीम एवं फाइनल के विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी (सोलह) खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया जायेगा।

No comments