Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, July 17

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री व देशी रॉकेट लांचर बरामद

   कांकेर : आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह डीआरजी की टीम गुमझीर के मरमाकोदाड़ी के जंगल में नक्सल गस्त अभियान पर निकली थी। इस...

 

 कांकेर : आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह डीआरजी की टीम गुमझीर के मरमाकोदाड़ी के जंगल में नक्सल गस्त अभियान पर निकली थी। इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे जंगल में घात लगाए नक्सलियोें ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जवानों ने तत्काल मोर्चा सम्हाला और नक्सलियोें को मुंह तोड़ जवाब दिया जिससे नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग निकले। जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया तो जंगल से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री व एक देशी रॉकेट लांचर बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि 24 नवम्बर को सुबह डीआजी की टीम गुमझीर व मरमाकोंदाड़ी के जंगल की ओर नक्सल गस्त अभियान पर निकली थी। इस दौरान सुबह करीब 11.30 बजे मरमाकोंदाड़ी के जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और नक्सलियों के फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया। करीब एक घंटा फायरिंग के बाद जवानों को भारी पड़ता देखकर नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया तो वहां से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री व एक नग देशी रॉकेट लांचर बरामद कर टीम सुरक्षित लौट आई। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। जिस प्रकार से जंगल से भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद हुआ है उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल में नक्सलियों की संख्या करीब 20 से 25 की रही होगी। नक्सली देशी रॉकेट लांचर का उपयोग कर किसी बड़ी घटना के फिराक में थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उनका सामना किया और उनको जंगल से खदेड़ने में कामयाब हो गए। बौखलाहट में दिखाई दे रहे हैं नक्सली :  पहले चरण के चुनाव के समय से ही नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लगातार बैनर पोस्टर बांध कर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे थे। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कई बार फायरिंग किए तो कई बार बम विष्फोट कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश किए लेकिन हर बार सुरक्षाबलों ने उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जिसके कारण नक्सली बौखलाहट में दिखाई दे रहे हैं। मुखबीर के आरोप में वे लोग निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। चुनाव के दौरान दो बड़ी नक्सली घटना :  नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव के दौरान दो बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया। रेंगावाही मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर ही पोलिंग पार्टी और जवानों को नुकसान पहुंचाने पाईप व आईईडी बम विष्फोट किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं पर 7 नवम्बर को मतदान दल जब चुनाव के बाद लौट रही थी तो उनको नुकसान पहुंचाने एम्बुंश लगाकर रखी थी। इस दौरान मुठभेड़ में एक किसान को गोली लगी जिसकी मौत हो गई। इसके बाद नक्सली लगातार बम लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते आ रही है।

No comments

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा-यह केवल दस्तावेज नहीं...

हाईटेक नकल का मामला उजागर होने के बाद हरकत में आई पुलिस, दोन...

'मोर गांव मोर पानी' अभियान बना जल संरक्षण का ऐतिहासिक जनांदो...

उद्यानिकी फसल से संतेर पोटाई हुए आर्थिक रूप से सशक्त

निजी विश्वविद्यालय केवल डिग्री न बांटें, गुणवत्तापूर्ण शिक्ष...

प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद का पक्का मकान मिलने से खुश है...

बलौदाबाजार को मिला विकास का तोहफ़ा : रामसागर तालाब संवर्धन एव...

अंधेरे से उजाले की ओर : पूवर्ती गांव के अर्जुन की उड़ान

आंगनबाड़ी केंद्रों की बदली तस्वीर : खेलते-खिलखिलाते नन्हे कद...

7 सेंटीमीटर तक चेहरे में घुसा औजार, घायल बालक को जान के जोखि...