Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

उत्तरकाशी पुरोला लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर हिंदू संगठन, महापंचायत पर रोक के बाद सड़क जाम

  बड़कोट पुरोला ।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला लव जिहाद के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। 15 जून महापंचायत...

 

बड़कोट पुरोला ।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला लव जिहाद के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। 15 जून महापंचायत पर रोक के बाद भी हिंदू संगठन लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर लगाम लगाने को उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है। महापंचायत को लेकर धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़कोट और नौगांव से विभिन्न संगठन के लोग पुरोला की ओर निकले। लेकिन पुलिस ने  सभी को नौगांव के पास मुंगरा पुल से आगे पुरोला रोड पर रोक दिया। पुलिस की ओर से किसी भी प्रदर्शनकारी को आगे किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों और स्थानी लोग सड़क पर ही बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगे। सड़क पर ही लोग लाउडस्पीकर के माध्यम से भाषणबाजी भी कर रहे हैं। किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने को पुलिस और प्रशासन भी अपना काम कर रहा है। दूसरी ओर, बजरंग दल के संगठन मंत्री विकास वर्मा पुरोला खेल मैदान पंहुचे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ में गलत काम करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बहरहाल, पुलिस और प्रशासन की सख्ती के आगे पुरोला में शांति का माहौल पूरी तरह से कायम है। आपको बता दें कि मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास के बाद से पुरोला में तनाव का माहौल है। हिंदू संगठनों ने 15 जून को महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद प्रशासन द्वारा छह दिनों के लिए 19 जून तक धारा 144 लगाई गई है। पुरोला, सहित अन्य शहरों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज करा रहे हैं। 


No comments