Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

40 पद के लिए आए दो लाख 56 हजार से ज्यादा आवेदन

   रायपुर। युवाओं में श्रम अधिकारी बनने का बहुत क्रेज है। यही कारण है कि श्रम विभाग में 40 पदों में होने वाली भर्ती के लिए दो लाख 56 हजार ...

 

 रायपुर। युवाओं में श्रम अधिकारी बनने का बहुत क्रेज है। यही कारण है कि श्रम विभाग में 40 पदों में होने वाली भर्ती के लिए दो लाख 56 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल श्रम विभाग में श्रम अधिकारी, सहायक श्रम अधिकारी और श्रम निरीक्षक के 40 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। पदों के अनुसार व्यापमं पांच संभाग में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की थी, लेकिन आए आवेदनों की संख्या देखने के बाद व्यापमं के अधिकारी भी हैरान है। अब व्यापमं 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है। 24 जून को भर्ती परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर सवा पांच बजे तक होगी। व्यापमं के अनुसार अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आनलाइन आवेदन में दिए गए वर्तमान पते के जिले अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। आवेदन देखकर अधिकारी भी हैरान : 40 पदों के लिए ढाई लाख से ज्यादा आवेदन आना अप्रत्याशित है। आवेदनों की संख्या देखकर अधिकारी भी हैरान हो गए हैं। पदों की संख्या के अनुसार अधिकारियों को इतने ज्यादा आवेदन मिलने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए संभागीय मुख्यालयों में ही परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया था। ज्यादा आवेदन आने के कारण संभागीय मुख्यालयों में सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाना मुश्किल है। इसलिए 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।सरकारी विभागों में हो रही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह निश्शुल्क आवेदन है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने व्यापमं, सीजीपीएससी सहित सभी प्रकार की भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने का शुल्क माफ कर दिया है। इसके बाद से ही लगाता हर विभागों में आवेदनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। बहुत सारी भर्ती परीक्षाओं में युवा आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं होते है। हालही में व्यापमं की तरफ से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा ली गई थी, जिसमें 70% से ज्यादा अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

No comments