Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पुलिस ने घेरकर पकड़ा 15 लाख का गांजा

  जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओडिशा से लगे वन क्षेत्र में एक मालवाहक पिकअप में परिवहन किया जा रहा डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। जब्त गांज...

 

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने ओडिशा से लगे वन क्षेत्र में एक मालवाहक पिकअप में परिवहन किया जा रहा डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस पार्टी को देखकर गांजा तस्कर जंगल का लाभ लेते वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा सीमा से लगे जंगल में एक मालवाहक वाहन में कोई व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुंजी रेलवे क्रॉसिंग से देवड़ा मंदिर की ओर रवाना हुई। रास्ते मे घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को जंगल की तरफ भगा कर ले गया और जंगल झाड़ियों का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन को चेक किया गया। वाहन में सब्जी के कैरेट के बीच में बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा करीबन 150 किलो कुल कीमती 15 लाख रुपए मिला। उसे मौक़े पर जब्‍त किया गया। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। फरार आरोपी वाहन चालक के पतासाजी के लिए प्रशिक्षु आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा और थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम आसपास के क्षेत्र में पता तलाश कर रही है।

No comments