बालोद। गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुए सात स्कूली बच्चों की मौत में दो बच्चे बालोद जिले के गुरुर ब्लाक ...
बालोद। गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुए सात स्कूली बच्चों की मौत में दो बच्चे बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम धनेली के रहने वाले हैं। दोनों मृतक बच्चे मानव कुमार (8 वर्ष) व कु. कुमकुम (10 वर्ष) भाई बहन हैं। आज शुक्रवार को गृह ग्राम धनेली में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में मातम छा गया हैं। क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा सहित तमाम जनप्रतिनिधि, क्षेत्र एवं ग्रामवासी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। वहीं विधायक संगीता सिन्हा ने बच्चों के स्वजनों से मिलकर गहरा दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की। साथ ही स्वजनों को 25-25 हजार रुपये की मुआवजा राशि बतौर नगद प्रदान किया।
No comments