Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, August 13

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

यह जिला है छत्तीसगढ़ का नाग लोक, रहते हैं कई प्रजातियों के सांप

  रायपुर। देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां पर वन काफी समृद्ध हैं, ऐसे में यहां पर कई वि लुप्त होते जानवरों को भी पनाह मिल रही है। लेकि...

 


रायपुर। देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां पर वन काफी समृद्ध हैं, ऐसे में यहां पर कई वि लुप्त होते जानवरों को भी पनाह मिल रही है। लेकिन इनमें से कुछ जीवों से मनुष्य को खतरा भी रहता है. ऐसे में लोगों के संपर्क में आने पर इनको मार भी दिया जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन बेजुबान जान की चिंता करते हैं और इनको बचाने कार भरसक प्रयास भी करते हैं। ऐसे ही जीवों में सांप भी आते हैं और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है सर्प रक्षक संस्था की टीम ने। इस टीम ने अभी तक हजारों सांपों को बचा कर सुरक्षित स्थाीनों पर पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार अभी तक सर्प रक्षक टीम ने 20 हजार से ज्यादा सांप रेस्क्यू किए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश का 44 फीसदी हिस्सा वनों से घिरा है. राज्य के जशपुर जिले को नाग लोक के नाम से जाना जाता है. यहां पर सांपों की कई प्रजातियां मिलती हैं और पनप भी रही हैं. मानसून आते ही यहां पर इन रेंगती मौतों से कई लोगों का सामना भी हो जाता है. जो मनुष्यों के साथ सांपों के लिए भी खतरनाक है।
सांप को लेकर कई भ्रांतियां
सांप को मारने और अन्य बातों को लेकर कई भ्रांतियां समाज में हैं. इन भ्रातियों को सर्प रक्षक टीम के सदस्य दूर करने में भी जुटे हैं. धामन सांप को लेकर धारणा है कि इसकी पूंछ में कांटे होते हैं. वहीं कई अन्य जहरीले सांपों को लेकर भी भ्रातियां हैं और उन्हें लोग मार देते हैं. अब सर्प रक्षक टीम लोगों को समझा रही है और सांपों को रेस्यूई कर उन्हें सही इलाकों में पहुंचा रही है. साथ ही लोगों को ये समझाया जा रहा है कि सर्प दंश होने पर अस्पताल जाएं और किसी भी तरह के टोने टोटके में न फंसे. वे लोगों को बता रहे हैं कि सांप की केवल 6 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं। टीम के सदस्य सोम देव मिश्रा ने बताया कि अब तक उनकी टीम ने 20 हजार सांपों का सफल रेस्क्यू किया है। टीम के सभी सदस्य निशुल्क सांपों का रेस्क्यू करते हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू में खतरा तो है लेकिन पर्यावरण संतुलन के लिए इन सुंदर जीवों का जीवन भी जरूरी है।
ये हैं सांपों की जहरीली प्रजातियां
रसल वाइपर, इंडियन कोबरा, बैडेड करैत, शॉ स्कील्ड वाइपर, कैट स्नैक।
राज्य में मिलते हैं ये भी सांप
रेट स्नेक, चेकर्ड कील बैक, कूकरी स्नैक, वुल्फ स्नैक, कॉमन करैत
बैंडेड करैत, बैंडेड रेसर, सॉ स्किल्ड वाइपर, पायथन, ब्रॉन्ज बाइक ट्री स्केन, सेंड बोआ, बफ स्ट्रिप्ड किल बैक स्नैक,फोरेस्टन कैट स्नैक और रसल्स कूकरी स्नैक।

No comments

हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

विभागों में नवाचार को बढ़ावा दें – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

सीएम विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ को 1 लाख टन अतिरिक्त...

उद्योगों की मांग अनुसार कौशल विकास पाठ्यक्रम डिजाइन करें : र...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमि...

बस्तर संभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता

वतंत्रता दिवस पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा में करें...

: भ्रामक समाचार प्रसारित कर वित्त मंत्री एवं सरकार की छवि धू...

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 19 अगस्त को निकल...

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से घर-घर पहुँची ग्रीन एनर्जी