कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान बीजेपी का समर्थन करने वाले नेता देबाशीष आचार्य की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई। बताया ...
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान बीजेपी का समर्थन करने वाले नेता देबाशीष आचार्य की गुरुवार रात को हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था जिससे उनके सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई. बीजेपी ने अब इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि देबाशीष आचार्य सबसे पहले 2015 में उस दौरान सुर्खियों में छाए थे जब उन्होंने एक राजनीतिक कार्यक्रम में अभिषेक बनर्जी को भरी जनसभा में थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के बाद अभिषेक बनर्जी की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने इस घटना के लिए देबाशीष को माफ कर दिया था। 2015 में वायरल एक वीडियो में साफ तौर पर देखा गया था कि थप्पड़ मारने के बाद देबाशीष को स्टेज पर मौजूद कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा था। अब गुरुवार को उन पर हमले और उससे उनकी मौत ने इस मामले को एक बार फिर से गरमा दिया है। वहीं अब बीजेपी ममता बनर्जी सरकार को घेरने पर लग गई है। भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में अब राष्ट्रपति शासन जैसे हालात हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 48 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश से आए घुसपैठिओं के कारण राज्य में दुष्कर्म की घटनाए तेजी से बढ़ रही हैं।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments