Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, August 11

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

धान संग्रहण केंद्र में आग से हजारों क्विंटल धान खाक होने में प्रदेश सरकार जिम्मेदार : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुंगेली जिले के गितपुरी धान संग्रहण केंद्र म...


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुंगेली जिले के गितपुरी धान संग्रहण केंद्र में लगी आग में 25 हजार क्विंटल धान के जल कर खाक हो जाने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करके सारे तथ्यों का खुलासा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री कौशिक ने इस बड़ी घटना को राष्ट्रीय सम्पदा की क्षति का अपराध बताते हुए इसके लिए प्रदेश सरकार की बदनीयती, कुनीतियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार धान खरीदी के बाद संग्रहण केंद्रों से धान के उठाव की कोई समयबद्ध योजना नहीं बनाती है। यदि धान का उठाव करके समय पर कस्टम मिलिंग करा ली जाती तो ऐसी नौबत नहीं आती और प्रदेश राष्ट्रीय सम्पदा की क्षति से बच जाता। लेकिन प्रदेश सरकार के पास न तो कोई योजना है, न सुविचारित दृष्टिकोण है और न ही नेतृत्व में समय की महत्ता की समझ है। श्री कौशिक ने कहा कि जले हुए धान में पुरानी खरीद का धान होना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार किसानों और खेती तथा कृषि उपज को लेकर सियासी नौटंकियाँ तो खूब कर रही है लेकिन जब किसानों के हित और खेती व खेती की पैदावार की रक्षा का मसला आता है तो वह पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रही है। श्री कौशिक ने कहा कि जो सरकार पिछले वर्ष के खरीदे गए धान का संग्रहण केंद्रों से उठाव नहीं करा पाई, कस्टम मिलिंग नहीं करा पाई, वह सरकार बाद में केंद्र सरकार पर मिथ्या दोषारोपण करके अनर्गल प्रलाप करती फिरती है, यही इस सरकार के दो साल के कार्यकाल का काला सच है। नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि संग्रहण केंद्रों के अलावा प्रदेश सरकार इस खरीफ सत्र में खरीदे गए धान का अभी तक खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं करा पाई है जिसके कारण खरीदी केंद्रों में धान खुले में पड़ा है और बारिश में भीगकर सड़ रहा है। प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय सम्पदा की इस बबार्दी का कोई रंज ही नहीं है। श्री कौशिक ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार समय पर पिछले वर्ष कस्टम मिलिंग का काम करा लेती तो संग्रहण केंद्रों में जगह बनती और स्थानाभाव के चलते खरीदी का काम प्रभावित भी नहीं होता। लेकिन प्रदेश सरकार बहानेबाजी करके अपने निकम्मेपन पर पर्दा डालने का काम करती रही है। श्री कौशिक ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन काल में शराब की कोचियागिरी करती प्रदेश सरकार चाहती तो मई-जून 2020 में धान की कस्टम मिलिंग करा सकती थी, लेकिन कमीशनखोरी में मशगूल प्रदेश सरकार ने वह काम नहीं किया और उसका खामियाजा हाल के बीते खरीफ सत्र में किसानों को भोगना पड़ा और अब धान के सड़ने और जलने से हो रही क्षति के तौर पर प्रदेश को भोगना पड़ रहा है।

No comments

प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना से सुनीत लाल का बिजल...

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की...

मुख्यमंत्री श्री साय 11 अगस्त को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को देंग...

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और सम...

छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगत...

दूरस्थ अंचलों तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता...

पूरे प्रदेश के लिए डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में एक अनुकरणीय म...

रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक : मुख्यमंत्र...

छत्तीसगढ़ की बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए हम...

खरगा की पूनम की मुस्कान में झलकता सुनहरे भविष्य का सपना