aber अबेर न्यूज़ राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संबंध में बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज...
aber अबेर न्यूज़ राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संबंध में बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सोमवार को आयोजित की एवं बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी सदस्यों से चर्चा कर सुझाव दिए। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ शासन मंत्री मंडल के सभी सदस्य, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी विधायक, प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समस्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष सम्मिलित हुए। उक्त समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने यथासंभव प्रयास के संबंध में चर्चा कि और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों एवं वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे पूर्व की भांति कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्राउंड स्तर पर कार्य करें ताकि आम जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूर्व में किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कार्य को सराहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश एवं जिले के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के राहत के लिए हर संभव प्रयास हेतु तत्पर रहें। इस महामारी को हराने के लिए हम सभी को सावधानीपूर्वक मिलजुल कर लड़ना होगा ऐसा कहकर पदाधिकारीओ एवं कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर पूर्व की भांति बढ़ाया जाए ताकि प्रारंभिक उपचार में ही लोगों को राहत मिल सके और संक्रमण को बढ़ने से भी काफी हद तक रोका जा सके। इस बात को प्रदेश के नेताओं ने भी सराहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारीओ, जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की यथासंभव मदद करें उन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सा, ऑक्सीजन, बेड, रेमडिसिवर इंजेक्शन आदि दिलवाने के लिए सावधानीपूर्वक अपनी गतिविधि बनाए रखें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए बहुत जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने दी।
No comments