पटना। बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर ३ बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (...
पटना। बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर ३ बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च, 2021 को दसवीं परीक्षा की 'आंसर कीÓ जारी कर दी गई थी। इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से लेकर 24 फरवरी, 2021 तक हुई थी। अब बीएसईबी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा- 2021 के नतीजे सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट दोपहर तीन बजे तक जारी होगा।
No comments