दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन कोंडागांव । दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा...
दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
कोंडागांव । दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन् कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एव् प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद गुंडाधुर महाविद्यालय से लेकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए कार्यालय कोंडागांव तक 6 किलोमीटर रैली निकाला गया।
महाविद्यालय स्थित वीर शहीद गुंडाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीद गुंडाधुर अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ ट्रैक्टर रेलिंग प्रारंभ की गई आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आयोजित इस रैली में ट्रैक्टर सहित विभिन्न गांव के किसान भाइयों का हुजूम देखने को मिला जहां भारी तादाद में ट्रैक्टर थे वहीं साथ में किसानों का हुजूम भी साथ था। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कोंडागांव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव, जि़ला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान ने की। उक्त रैली कोंडागांव के विभिन्न मार्गों से होकर जिला कार्यालय पहुंची जहां डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मोदी सरकार द्वारा लाए तीन काले कृषि कानूनों जिस के लागू होने से देश का किसान अपने ही खेत मे बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा को रद्द करने की मांग। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम मध्यमवर्गीय किसान गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है और उनका बजट बिगडऩे लगा है पर लगाम लगाने हेतु मोदी सरकार को आदेश करने का निवेदन किया गया है। रैली के दौरान केंद्र की के लगातार नारे गूंजते रहे। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, सगा राम मरकाम,गजेंद्र राठौर जिला महामंत्री गितेश गांधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, मकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मंडावी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका तरुण गोलछा, जिला कांग्रेस सचिव अनुराग पटेल, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पटेल, प्रभारी सर्वेश सेठिया, गोकुल प्रधान, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, शहर महिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, महिला कांग्रेस नेत्री हेमा देवांगन, अतुसा दीवान,सेवक नेताम, शकमु कोरम्, बलदेव मरकाम, नंदू दीवान,शंभू मरकाम, गोकुल भारती मंचराम भारती, जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, घुद्द्न् पोयाम्,सुकड़ी भाई, पार्षद ललिता नेताम, पूर्व पार्षद आरती नेताम, पारस गोस्वामी, ईशान ठाकुर, हेमंत भोयर सहित भारी संख्या में कांग्रेसी व किसान मौजूद रहे।
No comments