अबेर न्यूज। सदियों से ये सवाल बहस का विषय रहा है कि धरती पर पहले मुर्गी आया या अंडा? इस सवाल ने बड़े-बड़े दिग्गजों के ज्ञान की परीक्षा ली है. ...
अबेर न्यूज। सदियों से ये सवाल बहस का विषय रहा है कि धरती पर पहले मुर्गी आया या अंडा? इस सवाल ने बड़े-बड़े दिग्गजों के ज्ञान की परीक्षा ली है. भले ही यह सवाल चर्चा का विषय रहा हो लेकिन हम सभी जानते हैं कि मुर्गी अंडे देती है. क्या आपने कभी सुना है कि मुर्गी ने अंडे की जगह सीधा चूजे जन्मे हों?
कुछ समय पहले ओडिशा के एक गांव में ऐसी घटना हुई थी, जिसके बारे में जानकर विशेषज्ञ और वैज्ञानिक सभी हैरान रह गए थे. यहां मुर्गी ने अंडे नहीं बल्कि सीधे चूजे जन्मे थे. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान रह गए थे. जैसी ही यह खबर फैली थी लोगों ने उस मुर्गी को देखने के लिए भीड़ लगा ली थी.
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के कोमना प्रखंड की साराबोंग पंचायत के इच्छापुर गांव में यह घटना हुई थी. गांव के निवासी अंबिका माझी की मुर्गी ने अंडे की बजाय सीधा चूजे को जन्मा था. आश्चर्य की बात यह है कि इससे पहले मुर्गी नौ अंडे दे चुकी थी. लेकिन कुछ देर बाद अचानक उसने एक चूजे को जन्म दिया था.
दरअसल, नौ अंडे देने के बाद वह कुछ दूर जाकर बैठ गई थी. मुर्गी का मालिक कुछ समय बाद उसके पास गया और उसने देखा कि मुर्गी बहुत देर से एक ही स्थान पर बैठी है. मालिक को लगा कि मुर्गी ने एक और अंडा दिया होगा. लेकिन जब उसने मुर्गी को उठाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
अंबिका माझी ने देखा कि मुर्गी ने अंडे की जगह सीधे चूजे को जन्म दिया है. उन्होंने इसके बाद आसपास जाकर देखा कि कहीं कोई अंडा फूटा तो नहीं है. लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया था. इस हैरान करने वाली घटना को देखकर उन्हें कुछ समझ में नहीं आया था. वह चूजा दस मिनट तक जिंदा रहा था, इसके बाद मर गया था. हालांकि मुर्गी पूरी तरह स्वस्थ थी.
इस घटना के सामने आने के बाद नुआपाड़ा जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना था कि अपने पूरे जीवन में उन्होंने ऐसी घटना कभी नहीं सुनी और देखी थी. उन्होंने कहा था कि संभवत: मुर्गी के प्रजनन तंत्र में एक अंडा विकसित हो गया होगा. जिससे अंडे के बाहर आने की बजाय चूजा पैदा हुआ हो।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments