abernews राजनांदगांव। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता महंगाई पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि ...
abernews राजनांदगांव। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता महंगाई पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि महंगाई और कांग्रेसी दोनों का चोली दामन का साथ रहा है। लगातार सात दशकों तक केंद्र व राज्य में एक साथ सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने ही महंगाई को इस देश पर थोपा है रही बात किसानों की तो कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है। अपने लंबे शासनकाल में कृषि सुधारों पर कभी ध्यान ही नहीं दिया है। स्वामीनाथन कमेटी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर नए कृषि कानून बनाए गए हैं। यह रिपोर्ट पिछले कई सालों से रद्दी की टोकरी में पड़ी थी। इस देश के प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों की हितों को ध्यान में रखकर नए कृषि कानून बनाए गए हैं। इन कृषि कानूनों का आर्थिक उसी तरह से विरोध हो रहा है। जिस तरह हरित क्रांति का विरोध हुआ था। हम सब इस तथ्य से परिचित है कि हरित क्रांति लागू होने से ही देश आज खाद्यान्न मामलों में आत्म निर्भर बना है। इसी तरह नए कृषि कानूनों से भी किसानों को समृद्धि मिलेगी वे देशभर में कहीं भी अपनी फसलों को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गरीबों का चिंतन ही नहीं किया उनका काम ही रहा फूट डालो और देश में राज करो। आज किसान स्वयं बारदाना खरीदता है। आज हजारों किसानों को सरकार बारदाना की राशि भी नहीं दे पा रहे, घोषणापत्र में 2 साल का बोनस उसका भी दूर-दूर तक कोई अता पता नहीं है। वर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की किसानों का 25 रु. में जो धान खरीदी की गई है उसकी भी पूरा राशि किसानों के खाते में तत्काल डालें यही गंगाजल की सच्ची कसम होगी।
No comments