abernews नई दिल्ली। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड से करारी हार के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। दरअसल, ...
abernews नई दिल्ली। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड से करारी हार के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। दरअसल, रहाणे दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद टीम में उनके स्थान और भारत में उनके रिकॉर्ड पर विराट कोहली से सवाल पूछा गया। हालांकि कप्तान विराट कोहली पूरी तरह से अजिंक्य रहाणे के साथ खड़े दिखे और उन्होंने महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज को मुश्किल हालात में रन बनाने वाला खिलाड़ी बताया। विराट कोहली से जब अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप खुदाई की कोशिश कर रहे हैं और कुछ ढूंढना चाहते हैं तो आपको कुछ नहीं मिलने वाला। चेतेश्वर पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे हमारी टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। वो हमारे साथ बने रहेंगे, हमें उनकी प्रतिभा पर भरोसा है। मेलबर्न टेस्ट में जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तो रहाणे ने शतक लगाया था। आप चाहे आंकड़ों से कुछ भी देखें, लेकिन हमने आॅस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी।' विराट कोहली ने आगे कहा, 'अभी महज एक टेस्ट ही हुआ है। पहली पारी में तो वो चौका लगाने की कोशिश कर रहे थे। जो रूट ने बेहतरीन कैच लपका। अगर रहाणे पहली पारी में रन बना देते तो ये बात ही नहीं हो रही होती। हमें बस अब और ध्यान लगाने की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में आपको हासिल करना होता है, चाहे वो घर हो या विदेशी सरजमीं। अब हमें टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' बता दें अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद 7 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। रहाणे के साथ-साथ रोहित शर्मा का भी यही हाल है। वो भी चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए थे। टीम इंडिया को अगर टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो रहाणे-रोहित को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
No comments