Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नंदन कानन से कानन पेंडारी जू पहुंची दो मादा हिप्पोपोटामस, 20 दिन अलग तालाब में रखेंगे

रायपुर। बिलासपुर, कानन पेंडारी जू में अब हिप्पोपोटमस की संख्या बढ़कर चार हो गई है। भुवनेश्वर स्थिन नंदन वन जू से दो मादा हिप्पोपोटामस लेकर क...


रायपुर। बिलासपुर, कानन पेंडारी जू में अब हिप्पोपोटमस की संख्या बढ़कर चार हो गई है। भुवनेश्वर स्थिन नंदन वन जू से दो मादा हिप्पोपोटामस लेकर कानन का दल शनिवार की रात को लौट गया। संक्रमण व सुरक्षा के मद्देनजर दोनों को लगभग 20 दिन तक अलग तालाब में रखा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें बड़े केज (तालाब) में जू के हिप्पोपोटमस के साथ छोड़ा जाएगा। जू में मादा हिप्पोपोटामस लाने की तैयार एक साल से चल रही थी। इसके लिए भुवनेश्वर जू से वन्य प्राणियों की अदला- बदली के तहत सहमति भी बनी। इस बीच भुवनेश्वर जू प्रबंधन द्वारा यहां से लायन जोड़ा ले गया। पर कुछ न कुछ अड़चनों की वजह से कानन प्रबंधन हिप्पो नहीं ला सका। पहले कोरोना के कारण अड़ंगा हुआ। इसके बाद जब कुछ तैयारी होने के बाद दल रवाना हुआ तो उन्हें दस्तावेज की कमी के कारण बीच रास्ते से लौटकर आना पड़ा। हालांकि दस्तावेज की कमी पूरा करने के साथ ही दोबारा तैयारी में प्रबंधन जुटा हुआ था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 फरवरी की सुबह टीम को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया। दो वाहन में अलग- अलग पिंजरे के साथ टीम 19 फरवरी की रात को पहुंची। आने की सूचना पहले दे दी गई थी इसलिए नंदन वन जू प्रबंधन तैयारी कर रखा था। उसी दिन शाम को दोनों मादा हिप्पो लेकर दल लौट गया। कानन पहुंचने के बाद दोनों को पीछे बनाए गए अलग केज में छोड़ा गया है। 20 दिन तक यहीं रहेंगे। उसके बाद ही उन्हें कानन पेंडारी जू के नर हिप्पोपोटामस गजनी और छोटू के साथ रखा जाएगा। दोनों स्वस्थ्य हैं। एक जू कर्मचारी को तैनात कर उन पर नजर रखने के लिए कहा गया है। दूसरे जू से आने के कारण यह सतर्कता बेहद जरूरी है।

No comments