अबेर न्यूज़ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, एवं सरगुजा...
अबेर न्यूज़ रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, एवं सरगुजा में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनओं के प्रचार प्रसार की समीक्षा। जिला मुख्यालयों में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा। सोशल मीडिया वारियर्स अभियान कार्यक्रम का प्रचार प्रसार। प्रस्तावित किसान आंदोलन की रूपरेखा की समीक्षा की जाएगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश जिला, ब्लाक, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला और ब्लाक इकाइयों को दिये गए हैं।
No comments