Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सरायपाली व ओडिसा सीमा से लगे वनांचल ग्राम के स्कूल में पहली बार पहुंचे बीईओ

सरायपाली। सरायपाली व ओडिशा सीमा से लगे घने जंगलों व पहाडिय़ों के बीच बसे वनांचल ग्राम टेमरी के संकुल केंद्र टेमरी के अंतगर्त आने वाले ग्राम ...


सरायपाली। सरायपाली व ओडिशा सीमा से लगे घने जंगलों व पहाडिय़ों के बीच बसे वनांचल ग्राम टेमरी के संकुल केंद्र टेमरी के अंतगर्त आने वाले ग्राम बनोभाटा के स्कूल का निरीक्षण करने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद कश्यप व संकुल प्रभारी पुरंजय भोई पहुंचे। स्कूल भवन, साफ सफाई व्यवस्था, कार्यालय व पंजीओ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संकुल केंद्र टेमरी के अंतर्गत वनांचल ग्राम बनोभाटा में किसी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पहली बार किसी स्कूल का निरीक्षण किया गया है। जिससे बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है। इस दौरान ग्रामीणों व पालकों ने अधिकारियों को समस्याओं व आवश्यकताओं से भी अवगत कराया। पालकों को बीईओ कश्यप ने आश्वासन भी दिया इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों, छात्र छात्रों, पालको व ग्रामीणों को सर्वप्रथम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा व आवश्यक सावधानी बरतने को कहा ।तत्पश्चात उन्होंने बच्चों को पढ़ाया और चर्चा भी  की ।ग्राम बनोभाटा में मोहल्ला क्लास को सफल बनाने मे देवेश भोई का विशेष योगदान रहा जो पिछले चार वर्षों से पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी में  नि:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है। सभी ने बीईओ कश्यप व देवेश भोई का आभार व्यक्त करते हुवे धन्यवाद दिया।

No comments