Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बर्ड फ्लू- बालोद के चिकन मार्केट बंद, रायपुर-बिलासपुर में भी जांच शुरू

रायपुर। बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिले के चिकन मार्केट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी बरतने की हिद...


रायपुर। बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिले के चिकन मार्केट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के मार्केट में तुरंत जांच - पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। बालोद में बर्ड फ्लू के प्रकरण प्रकाश में आने के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने गुरूवार को पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की थी, बैठक के बाद बालोद कलेक्टर से चर्चा कर चिकन मार्केट को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए थे। यह भी पता चला है कि महाराष्ट्र से मुर्गियों का परिवहन होता है, जिस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जिले के सभी पोल्ट्री फार्म की जांच के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। बालोद से परे राजनांदगांव के महाराष्ट्र सीमा से सटे इलाके में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आने की खबर है ,लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग के चिकन मार्केट में तुरंत जांच शुरू करने की हिदायत विभागीय अधिकारियों को दी गई है। सभी पोल्ट्री फार्म में जांच - पड़ताल के लिए निर्देशित किया गया है। सभी कलेक्टरों को एहतियात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हिदायत दी गई है।  प्रदेश के पोल्ट्री फार्म संचालकों को मुर्गियों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को लगातार जांच-पड़ताल और निगरानी रखने के लिए कहा गया है। किसी तरह की असामान्य स्थिति देखते ही रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।


No comments