Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पिपरा के कंवलसाय के सिंचाई और पेयजल की समस्या का हुआ समाधान

   रायपुर । पहले जल के लिए हमेशा परेशान रहने वाले परिवार के पास अब अपना जल संसाधन हो गया है। इससे इनके पेयजल, निस्तार के लिए जल के अलावा सि...

  

रायपुर । पहले जल के लिए हमेशा परेशान रहने वाले परिवार के पास अब अपना जल संसाधन हो गया है। इससे इनके पेयजल, निस्तार के लिए जल के अलावा सिंचाई का साधन भी हो गया है। सफलता की यह कहानी कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पिपरा में रहने वाले कवलसाय के परिवार की है। जिनके जीवन में महात्मा गांधी नरेगा के तहत बने एक कुएँ ने बड़ा बदलाव ला दिया है।

कवलसाय और उनके परिवार के पाँच सदस्यों को, कुआँ न होने के कारण, घर के उपयोग के लिए और पीने हेतु पानी लाने के लिए दूर तक जाना पड़ता था। यह एक दैनिक संघर्ष था जो उनके समय और ऊर्जा की बर्बादी का कारण था।

उनकी इस ज़रूरत को समझते हुए, वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए ग्राम विकास प्रस्ताव में उनकी मांग को जोड़ा गया। तथा 2 लाख 19 हजार रुपये की लागत से “पिपरा में हितग्राही का व्यक्तिगत कूप निर्माण कार्य“ स्वीकृत किया गया। कार्यान्वयन एजेंसी, ग्राम पंचायत पिपरा ने, इस कार्य को मनरेगा के तहत पूर्ण कराया, जिससे न केवल कवलसाय की समस्या का समाधान हुआ, बल्कि स्थानीय श्रमिकों को भी रोज़गार मिला।

जैसे ही कुआँ बनकर तैयार हुआ, कवलसाय का जीवन पूरी तरह बदल गया। अब उन्हें पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि वे अब इस कुएँ से अपनी एक एकड़ बाड़ी में सिंचाई करके सब्जी उत्पादन और गेहूं की खेती भी कर पा रहे हैं। एक परिवार के लिए पेयजल तथा निस्तार के अलावा सिंचाई के पानी की बुनियादी ज़रूरत पूरी करते हुए इस कुंए ने कवलसाय के परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाया। पानी की उपलब्धता ने उनके खेत को हरा-भरा कर दिया और उनके जीवन में खुशहाली का माध्यम बन गया है।

No comments