सिलतरा के सारडा ऊर्जा संयंत्र में छात्रों ने देखा आधुनिक ऊर्जा उत्पादन का लाइव मॉडल रायपुर, 28 नवम्बर 2025। MATS विश्वविद्यालय के बीकॉम और...
सिलतरा के सारडा ऊर्जा संयंत्र में छात्रों ने देखा आधुनिक ऊर्जा उत्पादन का लाइव मॉडल
रायपुर, 28 नवम्बर 2025। MATS विश्वविद्यालय के बीकॉम और बीबीए छात्रों ने सिलतरा, रायपुर स्थित सारडा ऊर्जा संयंत्र का औद्योगिक भ्रमण कर ऊर्जा उत्पादन की वास्तविक प्रक्रिया को नजदीक से समझा। विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के तहत आयोजित इस दौरे ने छात्रों को संयंत्र संचालन, मशीनरी, सुरक्षा मानकों और संसाधन प्रबंधन की अंदरूनी कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव दिया।
दौरान, छात्रों ने संयंत्र की अत्याधुनिक तकनीक और मशीनरी को देखा तथा इंजीनियरों और प्रबंधकों से ऊर्जा उत्पादन की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कक्षा में सीखे सिद्धांतों को वास्तविक उद्योग में लागू होते देख छात्रों में नया उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही उन्हें सस्टेनेबल एनर्जी प्रैक्टिस, सुरक्षा प्रोटोकॉल और बड़े स्तर पर चलने वाले इंडस्ट्रियल ऑपरेशंस के प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता, जिन्होंने पूरे भ्रमण का सफल समन्वय किया, ने कहा—
“ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक अनुभव देते हैं, जिससे उनका सिद्धांतात्मक ज्ञान और मजबूत होता है और वे उद्योग की जटिलताओं को बेहतर तरीके से समझते हैं।”
इस भ्रमण की सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने विभाग को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें छात्रों के अकादमिक और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
सारडा ऊर्जा संयंत्र का यह इंडस्ट्रियल टूर छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हुआ। इससे उन्हें उद्योग जगत की वास्तविकताओं को समझने में नई दृष्टि मिली और भविष्य की करियर तैयारी को एक मजबूत आधार।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments