रायपुर, 28 नवंबर 2025। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन ...
रायपुर, 28 नवंबर 2025। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय 60वीं DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कॉन्फ्रेंस अब समस्याओं के समाधान और नीति निर्धारण का सबसे प्रभावी राष्ट्रीय मंच बन चुकी है।
नक्सलवाद पर निर्णायक बढ़त — 126 से घटकर 11 जिले
अमित शाह ने कहा कि पिछले 7 साल में केंद्र सरकार ने 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाकर सुरक्षा घेरा मजबूत किया है।
इसी का परिणाम है कि 2014 में नक्सल प्रभावित 126 जिले आज सिर्फ 11 रह गए।
उन्होंने विश्वास जताया कि अगली DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस से पहले देश नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त हो जाएगा।
40 साल पुराने तीन हॉटस्पॉट्स का स्थायी समाधान
गृह मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश के लिए नासूर बने तीन क्षेत्रों—
नक्सलवाद, नार्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर—की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाल दिया है।
उन्होंने कहा, “बहुत जल्द ये क्षेत्र भी देश के अन्य हिस्सों जैसे शांत और विकसित नजर आएंगे।”
नए आपराधिक कानूनों से विश्व की सबसे आधुनिक पुलिसिंग बनेगा भारत
अमित शाह ने बताया कि सरकार ने—
- NIA और UAPA को और मजबूत किया
- नारकोटिक्स व भगोड़ों के खिलाफ कठोर कानून बनाए
- तीन नए आपराधिक कानून लागू किए
उन्होंने कहा कि इन नए कानूनों के पूर्ण क्रियान्वयन के बाद भारत की पुलिसिंग विश्व की सबसे आधुनिक प्रणाली बन जाएगी।
PFI पर कार्रवाई—केंद्र-राज्य समन्वय का मॉडल
PFI पर बैन के बाद देशभर में छापेमारी और गिरफ्तारियों को उन्होंने केंद्र-राज्य के बेहतरीन समन्वय का उदाहरण बताया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस Intelligence की Accuracy, Objective की Clarity और Action की Synergy पर काम करते हुए कट्टरता, उग्रवाद और नारकोटिक्स पर बड़ा प्रहार कर रही हैं।
नारकोटिक्स व संगठित अपराध पर 360° वार
अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि—
“नार्को व्यापारियों और अपराधियों को देश की जमीन पर एक इंच भी जगह न मिले।”
उन्होंने राज्यों की पुलिस से अपील की कि वे NCB के साथ मिलकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का खात्मा करें और उनके आकाओं को जेल में डालें।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments