Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भाईदूज पर ‘रामायण में भातृप्रेम’ विषयक व्याख्यान, समाज के भाईयों का हुआ सम्मान

रायपुर। भाई-बहन के अटूट स्नेह के प्रतीक पर्व भाईदूज को विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति व छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने संयुक्त ...




रायपुर। भाई-बहन के अटूट स्नेह के प्रतीक पर्व भाईदूज को विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति व छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने संयुक्त रूप से विशेष रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन 1 नवम्बर 2025 को विप्र भवन, समता कॉलोनी रायपुर में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की तस्वीर पर पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य अतिथि नरेन्द्र तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, अविनाश शुक्ला, नटराज शर्मा, अरुण शर्मा, भारती किरण शर्मा (प्रदेशाध्यक्ष), निशा तिवारी (प्रदेशाध्यक्ष नारी प्रकोष्ठ), विजयलक्ष्मी शर्मा और डॉ. सरिता दुबे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की युवतियों और बच्चों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर समा बाँधा। इसके बाद भाईदूज के पारंपरिक अनुष्ठान में समाज की बहनों ने उपस्थित भाईयों को दूज का टीका, आरती कर उपहार भेंट किए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा डॉ. आदित्य शुक्ल (ईरा हेल्थ केयर सीईओ, वैज्ञानिक, साहित्यकार व लेखक, दिल्ली) का व्याख्यान — ‘रामायण में भातृप्रेम’, जिसमें उन्होंने भगवान श्रीराम और भरत के बीच अद्भुत भाईचारे को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

समाज की ओर से डॉ. शुक्ल का साल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विजयादशमी, प्रीति शुक्ला, सरिता तरुण शर्मा, विभा तिवारी, शंजिन्ता शुक्ला, शिवाली, हेमलता, अनामिका, सुषमा, ऋतु, तृप्ति, रानी रोशनी, प्रकाश दुबे, अणिमा, रत्ना, ईश्वर प्रसाद शर्मा, कमलेश शर्मा, डॉ. उमेश मिश्रा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला (प्रदेश सचिव) ने किया।


 कार्यक्रम ने न केवल भाई-बहन के स्नेह को नई ऊँचाई दी, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता और वैचारिक समृद्धि का संदेश भी दिया।

No comments