Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कृषि मंत्री नेताम ने राज्योत्सव में 6 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं आर्थिक सहायता प्रदान की

    रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर सहित राज्...

  

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर सहित राज्य के सभी जिलों में हर्षोल्लास के साथ राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरगुजा (अम्बिकापुर) में आयोजित राज्योत्सव समारोह में आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न विभागाों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का भी निरीक्षण कियाा। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत हितग्रहियों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं वित्तीय सहायता प्रदान की। 

मंत्री श्री नेताम ने दो दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, एक को ट्रायसाइकिल, एक दिव्यांगजन को श्रवण यंत्र तथा एक दिव्यांगजन को विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। 

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी नागरिक अपनी शारीरिक असमर्थता के कारण पीछे न रह जाए। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, पुनर्वास और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

No comments