Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पंजाब से रायपुर लाए जा रहे 34 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। आमानाका पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34 ग्राम 60 म...




रायपुर। आमानाका पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34 ग्राम 60 मिलीग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, थाना आमानाका क्षेत्र के सरोना रोड टाटीबंध चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रेलर में बैठे हुए ग्राहक तलाश रहे थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आमानाका की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने सफेद रंग के ट्रेलर (CG04HX6227) में बैठे दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उनके पास से प्लास्टिक की पुड़िया में छुपाकर रखी हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह (53 वर्ष), निवासी ग्राम जियोबाला, थाना तरणतारण सदर, जिला तरणतारण (पंजाब) और हरदीप सिंह (36 वर्ष), निवासी ग्राम पहाड़ोचक, थाना दीनानगर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पंजाब से रायपुर हेरोइन लाकर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 34.60 ग्राम हेरोइन के साथ ट्रेलर (कीमत लगभग 15 लाख रुपये), दो मोबाइल फोन (कीमत 16,600 रुपये) और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की है। कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 18 लाख 63 हजार रुपये बताई जा रही है।

इस कार्रवाई को पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक ईशू अग्रवाल के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 356/25, धारा 21 (बी) नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रायपुर में नशे के अवैध व्यापार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments