रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूक...
रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एम. के. राउत (सेवानिवृत्त IAS अधिकारी) और विशिष्ट अतिथि श्री पुष्पेन्द्र मीणा (IAS एवं GST आयुक्त, छत्तीसगढ़) उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने प्रेरक विचार साझा किए।
श्री एम. के. राउत ने कहा, “जब हम मानसिक रूप से अस्थिर या परेशान महसूस करें, तो किसी से बात करना बहुत आवश्यक है। मित्रता और संवाद हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा सहारा हैं।”
वहीं श्री पुष्पेन्द्र मीणा ने राज्य सरकार की “संवेदना” पहल पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल दुर्ग, कोंडागांव और बिलासपुर जिलों में मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए सफल रही है। निम्हान्स, बेंगलुरु के सहयोग से डॉक्टरों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता और CBT (Cognitive Behavioral Therapy) जैसे उपचार उपलब्ध करा सकें।
उन्होंने बताया कि टेली-कंसल्टेशन सेवा के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में भी मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पहल का नारा — “आओ बात करें” — संवाद और खुली चर्चा को प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव ने की। उन्होंने कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य केवल रोग का विषय नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवन की गुणवत्ता का आधार है।”
अंत में रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंदा पांडा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।
विभागाध्यक्ष डॉ. शाइस्ता अंसारी ने विद्यार्थियों को जीवन में उत्साह और आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने संदेश भेजकर छात्रों को दृढ़ निश्चय और निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दीं।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments