Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: सौर ऊर्जा से हरित भविष्य की ओर कदम

   योजना बनी आमजन के लिए राहत एवं बचत का नया विकल्प रायपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप बिजली बिल की समस्या का समाधान कर...

  

योजना बनी आमजन के लिए राहत एवं बचत का नया विकल्प

रायपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप बिजली बिल की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना तेजी से बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं और बिजली दरों में इज़ाफ़े के बीच आम नागरिकों के लिए राहत एवं बचाव का नया विकल्प बन रहा है। योजना आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी है, इससे न केवल बिजली की बचत हो रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल रहा है। सौर ऊर्जा के उपयोग से पारंपरिक विद्युत स्रोतों पर निर्भरता घट रही है, जिससे आर्थिक और पारिस्थितिक दोनों स्तरों पर राहत मिल रही है। इस योजना से लाभान्वित होकर आमजन सौर ऊर्जा से हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
    प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केन्द्र और राज्य शासन द्वारा 30 हजार रूपए से 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। योजनांतर्गत 01 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 45 हजार रूपए, 02 किलोवाट में 90 हजार रूपए और 03 किलोवाट का रूफटॉप लगवाने पर 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना अंतर्गत लगाए गए सोलर प्लांट को नेट मीटरिंग प्रणाली से जोड़ा जाता है, जिससे अतिरिक्त उत्पन्न बिजली ग्रिड में भेजी जा सकती है और उपभोक्ता को उसका लाभ आय के रूप में प्राप्त होता है। इसके साथ ही कम ब्याज दर एवं आसान किश्तों में बैंक फायनेंस भी उपलब्ध है। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक बचत और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को एक साथ बढ़ावा मिल रहा है।

लाभ लेने वेबसाइट या मोबाइल एप से करें आवेदन
      इस योजना का लाभ लेने हेतु उपभोक्ताओं को https://pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल एप पर पंजीकरण कर लॉगिन आईडी प्राप्त करनी होती है। इसके बाद पोर्टल पर सूचीबद्ध वेंडर का चयन कर बिजली विभाग के कर्मचारी की सहायता से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। अनुबंध के बाद वेंडर द्वारा प्लांट की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर लगाया जाता है। सत्यापन पश्चात सरकार द्वारा सब्सिडी सीधे खाते में अंतरित की जाती है। इसके अतिरिक्त यदि उपभोक्ता चाहे, तो शेष राशि के लिए 07 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना एक ऐसी पहल है, जो न केवल आर्थिक रूप से नागरिकों को सशक्त बना रही है, बल्कि अक्षय ऊर्जा की दिशा में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हो रही है।

उपभोक्ताओं को मंहगे बिजली बिल से राहत
    योजना का लाभ लेने में आमजनों का उत्साह साफ देखा जा रहा है। इस योजना के लाभार्थी मुंगेली संदीपनपुरी गोस्वामी ने बताया कि सरकार की इस योजना से बहुत लाभ मिला। हमनें आवेदन किया, सब्सिडी मिली और छत पर सिस्टम लग गया। अब घर में नियमित बिजली की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही जो बिजली ज्यादा बनती है, वो ग्रिड में जाती है और उसका फायदा भी हमें मिलता है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन को धन्यवाद देते हुए अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।

No comments