Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मैट्स यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल व योग की धूम

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को नमन कर शुरू हुआ आयोजन, छात्रों ने दिखाई खेल में जोरदार भागीदारी रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मैट्स यू...



हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को नमन कर शुरू हुआ आयोजन, छात्रों ने दिखाई खेल में जोरदार भागीदारी

रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मैट्स यूनिवर्सिटी (पंडरी एवं आरंग कैंपस) में खेल और योग का जबरदस्त संगम देखने को मिला। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू हुए आयोजन में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकशी और योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।

खेल मैदान में उमड़ा जोश, योग में दिखी लय और लचीलापन
खास बात यह रही कि सभी खेलों में छात्रों की भागीदारी उत्साहजनक रही। योग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अद्भुत संतुलन, लचीलापन और एकाग्रता का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। वहीं टेबल टेनिस में खिलाड़ियों की तेज़ रिफ्लेक्सेस ने दर्शकों को रोमांचित किया। वॉलीबॉल और फुटबॉल मैचों ने खेल मैदान में तालियों की गूंज भर दी। रस्साकशी में तो टीम भावना और दमखम का ऐसा नजारा दिखा कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।

प्रबंधन से लेकर प्राध्यापकों तक, सभी ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक श्री प्रियेश पगारीया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, कुलसचिव श्री गोकुलानंद पांडा सहित कई विभागों के डीन, शिक्षक व अधिकारीगण मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. यादव ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा, “खेल और योग जीवन को अनुशासित, ऊर्जावान और लक्ष्य केंद्रित बनाते हैं। विद्यार्थियों को हमेशा किसी न किसी खेल में सक्रिय रहना चाहिए।”
वहीं निदेशक श्री पगारीया और कुलसचिव श्री पांडा ने छात्रों की सहभागिता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने मारी बाजी –

👉 योग प्रतियोगिता
🥇 संजू साहू
🥈 पारस
🥉 रुखमनी

👉 वॉलीबॉल
🥇 फॉरेंसिक साइंस विभाग
🥈 इंजीनियरिंग विभाग

👉 फुटबॉल
🥇 इंजीनियरिंग विभाग
🥈 फार्मेसी विभाग

👉 रस्साकशी (पुरुष वर्ग)
🥇 शारीरिक शिक्षा विभाग
🥈 मैट्स कॉलेज

👉 रस्साकशी (महिला वर्ग)
🥇 मैट्स कॉलेज
🥈 फार्मेसी विभाग

संयोजन में भी दिखी दक्षता
संपूर्ण आयोजन का संचालन शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के अध्यक्ष श्री मिथिलेश सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉ. अयाज अहमद, डॉ. बिरेन्द्र गुप्ता, डॉ. योगेश, लेफ्टिनेंट ताराचंद, डॉ. राघव, डॉ. नवीन, डॉ. प्रशांत कुमार सहित समस्त विभागीय टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

स्मरणीय बना आयोजन, छात्रों में जगी खेल भावना
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों व आयोजन समिति को बधाई दी गई।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर यह आयोजन न केवल खेल और योग के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि विद्यार्थियों में टीम वर्क, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता जगाने में मील का पत्थर साबित हुआ।

No comments