Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नशे के खिलाफ मैट्स विश्वविद्यालय की पहल, समीर वानखेड़े ने छात्रों को दी सीख

रायपुर  1 अगस्त 2025  नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को जागरूक करने के लिए मैट्स विश्वविद्यालय ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। स्कूल...



रायपुर  1 अगस्त 2025 नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को जागरूक करने के लिए मैट्स विश्वविद्यालय ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (GST विभाग) का सहयोग रहा।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि श्री समीर वानखेड़े (अतिरिक्त आयुक्त, चेन्नई) ने नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव और युवाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा,

"नशा युवाओं के सपनों को निगलता है। जो आज सतर्क होगा, वही कल सफल होगा।"

छात्रों ने समीर वानखेड़े से बेझिझक सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और प्रेरक अंदाज़ में उत्तर दिया।

विशेष अतिथि जीएसटी के क्षेत्रीय निदेशक श्री शैलेन्द्र ने भी छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा,

"नशा नहीं, शिक्षा ही भविष्य की असली कुंजी है।"

कार्यक्रम में डीन डॉ. उमेश गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि "इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया एवं रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने की। सभी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया और आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह फोटो सत्र के साथ हुआ।
छात्रों की उत्साहजनक उपस्थिति ने कार्यक्रम को जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया।


No comments