श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की मोदी ने की सराहना रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के मासिक प्रस...
श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की मोदी ने की सराहना
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के मासिक प्रसारण की 125वीं कड़ी में श्रीनगर में आयोजित हुए खेलो इंडिया वॉटर गेम्स की तारीफ की और पुलवामा में क्रिकेट की लोकप्रियता पर भी चर्चा की। श्री मोदी ने नारा दिया- नारा दिया, 'जो खेलता है, वो खिलता है।' प्रसारण के दौरान श्री मोदी ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के दो खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दु:ख जताया और कहा कि बाढ़ और बारिश की इस तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इन पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब देशवासी उन उपलब्धियों के बारे में जानेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहाँ पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। ये मैच 'रॉयल प्रीमियर लीग' का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें खेल रही हैं। यह नजारा वाकई देखने लायक था। इसी प्रकार देश में पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और वह भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ। सचमुच, ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए यह कितनी खास जगह है। इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को और लोकप्रिय बनाना। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथेलीट्स ने हिस्सा लिया। महिला एथेलीट्स भी पीछे नहीं रहीं। उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। इनमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने विशेष बधाई मध्यप्रदेश को दी, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते, उसके बाद हरियाणा और ओड़िशा का स्थान रहा।उन्होंने पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दो एथलीट्स ओड़िशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली से बात की। इन दोनों ने प्रधानमंत्री से अपने अनुभव और पारिवारिक स्थिति को लेकर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना, देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है और निश्चित तौर पर खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं।'
प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सुनी मन की बात
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण बूथ से लेकर प्रदेश कार्यालय तक सुना गया। राजधानी में रविवार को संगठनात्मक विषयों को लेकर आहूत महती कार्यशाला से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय, कैबिनेट मंत्री गण, सांसद, विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का एक साथ श्रवण किया।
स्मृति मंदिर में पितृपुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की गई
इससे पूर्व भाजपा के सभी केंद्रीय व प्रादेशिक वरिष्ठ नेताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्थित स्मृति मंदिर में संगठन के पितृपुरुषों डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटलबिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय, कैबिनेट मंत्री गण, सांसद, विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments