राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर MSME की भूमिका और महिला सशक्तिकरण पर जोर, प्रेरक वक्ताओं ने दिए सफलता के मंत्र रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्...
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर MSME की भूमिका और महिला सशक्तिकरण पर जोर, प्रेरक वक्ताओं ने दिए सफलता के मंत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग ने शुक्रवार, 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के उपलक्ष्य में अपनी पहली जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम का थीम था – ‘स्टार्ट स्मार्ट, ग्रो फास्ट’, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को स्मार्ट बिजनेस की शुरुआत और सतत विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रेरणा देना रहा।
इस आयोजन की अगुवाई महिला चैंबर की अध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता ने की। उन्होंने कहा, "आज की महिला सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहना चाहती, वो उड़ान भरना चाहती है – और हम उन्हें वो मंच दे रहे हैं।"
मंजूषा परियल बनीं प्रेरणा स्रोत
मुख्य वक्ता मंजूषा परियल, जो ANM स्ट्रैटेजिक एंड मैनेजमेंट कंसल्टेंट की एमडी और CII की काउंसलिंग मेंटोर हैं, ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हर महिला के पास सपने होते हैं, जरूरत होती है सिर्फ उन्हें उड़ान देने की। जब सोच बदलती है, तो रास्ते अपने आप बनते हैं।”
उन्होंने बताया कि किस तरह से महिलाएं अपने बिजनेस को स्मार्ट तरीके से शुरू कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकती हैं और समाज में एक पहचान गढ़ सकती हैं।
ऋतु जैन ने बताया सफलता का विज्ञान
दूसरी वक्ता ऋतु जैन रहीं, जो बी.एस.सी. गोल्डमेडलिस्ट, सीए और रिसोर्स मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं। उन्होंने विज्ञान, प्रबंधन और आत्मविश्वास के मेल से व्यवसायिक सफलता के सूत्र साझा किए।
चैंबर में नई जिम्मेदारियाँ और सम्मान
कार्यक्रम में श्री तिलोकचंद बड़रिया को “महिला चैंबर प्रभारी” के रूप में मनोनीत किया गया, जिन्हें इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महिलाओं को मिल रहा नया मंच
डॉ. ईला गुप्ता ने नई पहल की घोषणा करते हुए बताया कि अब हर माह के दूसरे और चौथे बुधवार को महिला उद्यमियों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट स्टॉल्स उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसका प्रचार-प्रसार महिला विंग स्वयं करेगी। उन्होंने कहा कि, “यह सिर्फ स्टॉल नहीं है, यह एक अवसर है, पहचान बनाने का, आत्मविश्वास जगाने का।”
आयोजन में दिखा उत्साह और भागीदारी
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए शीलू शर्मा द्वारा रचनात्मक गेम्स भी कराए गए।
इस कार्यक्रम में महिला चैंबर की प्रमुख सदस्याएं उपस्थित रहीं — महामंत्री मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष मंजूषा पटले, मधुबाला सिंह, विकासीय सलाहकार ऋतु जैन, वित्तीय सलाहकार सोमा घोष, हेमल बेन शाह, रायपुर प्रभारी स्वप्निल मिश्रा, मीडिया प्रभारी सुनीता पाठक, यूथ प्रभारी सुनिधि पांडे, सांस्कृतिक प्रभारी सविता गुप्ता, ऐश्वर्य तिवारी, प्रीति मिश्रा, प्रबंधक स्वाति सोनी, मनीषा सिंह बघेल, उपाध्यक्ष देवयानी पांडे, पल्लवी चिमनानी, सुनीला अग्रवाल, कांता धीमन, ऋचा ठाकुर, रश्मि वाधवा, डिंपल खट्टर, हर्षिला शर्मा, विनीता शुक्ला, सपना द्विवेदी, प्रीति शुक्ल, गायत्री केसरवानी, इंदिरा जैन, मंत्रीगण नीतू नंदवानी, रीना जोतवानी, रचना जैन, नेहा खेमका, शीलम झुनझुनवाला, मंजू जैन समेत कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह आयोजन न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा, बल्कि उन हजारों महिलाओं के लिए एक संदेश भी — कि अब बदलाव का समय है, और वो बदलाव खुद महिलाओं के नेतृत्व में हो रहा है।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments